Sunday, 8 October 2017

दूध वाली हरी मिर्च

दूध वाली हरी मिर्च 

सामग्री

एक मुट्ठी छोटी से मध्यम आकार की हरी मिर्चें
एक चाय का चम्मच देशी घी
नमक
हल्दी
जीरा
आधा गिलास दूध
दो चाय के चम्मच मलाई।

विधि -- मिर्च लेने से पहले तय कर लें कि वे मीठी हो। मतलब कि हाथ से छू कर देखें कि मिर्चें नरम हो सख्त ना हो। सख्त मिर्च तीखी होने का अंदेशा रखती है।
          मिर्चों को दो कर छोटा-छोटा काट लीजिये। एक पेन में घी दाल कर जीरा तड़काएं। कटी हुई हरी मिर्च में हल्दी और नमक स्वाद के अनुसार  डाल कर कुछ देर चला लीजिये। मिर्च के थोड़े से नरम होने पर दूध डाल दीजिये। दूध जब गाढ़ा हो जाये तब मलाई डाल कर थोड़ी देर चला कर गैस बंद कीजिये।

क्या है खास --  ये मिर्चें स्वाद के साथ -साथ , विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर है।


Sunday, 12 June 2016

बिना मन से बनी हुई लौकी की सब्जी

     कई बार हमारा खाना बनाने का मन नहीं होता है फिर भी बनाना पड़ता है। यह हर गृहिणी की मज़बूरी होती है। तो मैं आपको आज बिना मन से लौकी की सब्जी बनाने  का तरीका सिखाती  हूँ। सबसे पहले बिना मन से फ्रिज खोलिए और लौकी निकालिये। बे-मन से छीलिये और काट लीजिए। जिस आकर में लौकी काटी है उसी आकार में दो प्याज़ भी काट लीजिए। टमाटर डालने की जरूरत नहीं है क्यूँकि यहाँ बे मन से सब्जी बनाई जा रही है।
      अब जिस बर्तन में सब्जी बनानी हो उसमे लौकी और प्याज़ डाल दीजिये। नमक,लालमिर्च ,हल्दी और धनिया डाल दीजिये। थोड़ा देशी घी डाल कर अच्छे से मिला कर गैस पर चढ़ा दीजिये। पानी नहीं डालना है बल्कि  हलकी आंच रखते हुए ढक्कन पर पानी डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बीच-बीच में सब्जी को कलछी से उलट -पलट करते रहें। धीमी आंच और ढक्कन पर रखे पानी की भाफ से ही सब्जी पक जाएगी। पक जाने पर थोड़ा सा सूखा पुदीना छिड़क दें। अब देखिये कि बे-मन से बनाई  सब्जी कितनी स्वादिष्ट बनती है।
 
नोट :-- यहाँ आप टिंडे, तुरई , आलू भी बना सकते हो। जो डाइटिंग कर रहे हैं वे घी ना डालें। बिना घी के भी बहुत अच्छी बनती है। 

Wednesday, 22 April 2015

भरवाँ प्याज़

भरवाँ प्याज़ बनाने के लिए सामग्री :--

500 ग्राम छोटे  आकार के प्याज़।
 एक बड़ी कलछी  तेल / घी।
नमक , लाल मिर्च  ,हल्दी , धनिया , गर्म मसाला , राई , अमचूर और आधा छोटा चम्मच चीनी।

विधि :-- प्याज़ छील कर प्लस के आकार में कट लगा लें। कड़ाही में तेल गर्म कर के राई डाल के चटकाएं। प्याज़ डाल कर थोड़ा भून कर सभी मसाले और चीनी डाल कर मिला लें। थोड़ा सा पानी डाल कर ढक्क्न लगा दीजिये। धीमी आंच पर पका लीजिये। 

पापड़ की सब्जी

पापड़ की सब्जी बनाने के लिए सामग्री :--

बीकानेरी पापड़  = 6

4 -5 छोटे चम्मच ( टी स्पून ) घी  ,आधा चम्मच जीरा ,एक प्याज़ , आधी कटोरी दही , नमक , मिर्च , हल्दी और धनिया स्वादानुसार।

विधि :-- कड़ाही में घी गर्म होने पर जीरा डाल दीजिये। जीरा भुन जाने पर प्याज़ बारीक काट कर डाल  दीजिये। प्याज़ हल्के  गुलाबी हो जाने पर सारे मसाले डालें। मसाला जब घी छोड़ने लगे , दही मिला दीजिये। थोड़ा भूनिये। अब इस में लगभग 400 मिली पानी डालें। पानी उबल जाने पर पापड़ के छोटे -छोटे टुकड़े कर के डाल दीजिये। कुछ देर आंच पर रख कर गैस बंद कर दीजिये।
( सावधानी :--  1 ). कई बार जब पापड़ का नया पैकेट खोलते हैं तो सब्जी बनाते हुए ध्यान रखा जाये कि यह आंच पर ज्यादा देर नहीं पकाया जाये।
                      2 ). पानी उबलने  पर ही पापड़ डाले जाएँ नहीं तो पापड़ घुले हुए प्रतीत होंगे और टेस्ट भी नहीं आएगा )
           

Sunday, 26 January 2014

लाज़वाब हरी मिर्च

बेसन भरी  हरी मिर्च 

सामग्री


बड़ी और मोटी हरी मिर्च -- 250 ग्राम

                         बेसन -- चार बड़े चम्मच ( सर्विंग स्पून )
             
                        नमक--- एक चम्मच

                        हल्दी --- आधा चम्मच

                     धनिया -- एक चम्मच

                   अमचूर -- आधा चम्मच

            रिफाइंड ऑयल -- एक बड़ी कलछी।


विधि --- सबसे पहले हरी मिर्चों को धो कर , साफ कपड़े  से पौंछ कर बीच में चीरा लगा दीजिये।
अब कड़ाही में थोडा से  तेल में बेसन को भून लीजिये।
बेसन से सोंधी -सोंधी महक आने लगे तो आंच से उतार कर ठंडा होने दीजिये फिर इसमें सभी मसाले मिला दीजिये।
बनाये गए मिश्रण को मिर्चों में भर लीजिये।
कड़ाही में तेल डाल  कर , गर्म होने पर सभी मिर्चें धीरे-धीरे तेल में डाल दीजिये। आंच धीमी रखिये ताकि मिर्च जल न जाये और कड़ाही को कुछ देर ढक दीजिये। इससे जो भाप बनेगी उससे मिर्च में भरा हुआ बेसन नम् हो जायेगा और मिर्च से बाहर  नहीं निकलेगा। अब ढक्कन हटा कर मिर्चों  को पलट दीजिये। कुछ दी देर में तैयार हो जाएगी ये बेसन भरी मिर्चें।

******************************************************************************************

दूध से बनी हरी मिर्चें 

सामग्री


सामान्य आकर की हरी मिर्च -- 100  ग्राम
                     
आधा गिलास दूध

एक बड़ा चम्मच मलाई

नमक स्वाद के अनुसार

आधा चम्मच हल्दी

थोडा सा जीरा

देशी घी एक चम्मच


जब भी हरी मिर्च खरीदें तय कर लीजिये कि वे मीठी हो। चख कर नहीं देखनी है। मिर्च को हाथ में लीजिये और छू कर देखिये कि वह थोड़ी नरम होगी तो वह मीठी होगी यानि कड़वी नहीं होगी।

विधि -- हरी मिर्च धो कर पोंछ कर छोटे टुकड़ों में  काट लीजिये।  फ्राईंग पैन में एक चम्मच घी डालिये।  गर्म होने पर जीरा डाल दीजिये। कटी  हुई हरी मिर्चें डाल कर भून लीजिये। नमक-हल्दी मिला दीजिये।  अब दूध डाल कर धीमी आंच पर पकने दीजिये। जब दूध गाढ़ा हो जाये तो उसमे मलाई डाल दीजिये। गाढ़ा होने तक पकाइये।
वैसे तो ये मिर्च कड़वी नहीं लगेगी और लगेगी भी तो थोडा घी डाल  कर खा लीजिये।



Thursday, 2 January 2014

मूंग - दाल के लड्डू

मूंग - दाल के लड्डू बनाने की सामग्री :--

मूंग-दाल :-- दो कटोरी

देशी घी    :-- डेढ़ कटोरी

खोया :--    दो कटोरी

पिसी चीनी:-- दो कटोरी

गोंद :-- आधी कटोरी ( मिक्सी में पीस कर छान लीजिये )

सूखे मेवे इच्छानुसार , 2 छोटी इलाइची ( पिसी हुई )


विधि :-- सबसे पहले दाल को कड़ाही में सूखा ही भून लीजिये। ऐसा करने से दाल को पीसने में आसानी रहेगी और दाल से आने वाली कच्ची सी महक भी चली जायेगी । दाल ठंडी हो जाने  पर मिक्सी में बारीक पीस कर छान लीजिये।
   अब कड़ाही में घी डाल  कर दाल का आटा भून ले। जैसे हलवा बनता है वैसे ही बन जायेगा यह। आटा भून जाने  पर गोंद दाल दीजिये। गोंद थोड़ा -थोड़ा करके डालना है और साथ में  भूनते रहिये।
   अब इस मिश्रण में खोया डाल कर कुछ देर और भूनिये।
गैस बंद करके कड़ाही के मिश्रण को ठंडा होने दीजिये। हल्का गरम रहने पर कटे   हुए मेवे , इलाइची और पिसी हुई चीनी मिला दीजिये। चीनी अच्छी तरह मिला कर लड्डू बना लीजिये। 

Tuesday, 31 December 2013

तिल के लड्डू

तिल के लड्डू बनाने के लिए सामग्री :--

सफ़ेद या काले तिल --- दो कटोरी

खोआ --- दो कटोरी

चीनी --- डेढ़ कटोरी ( पिसी हुई )

देशी घी --- दो टेबल स्पून।

विधि --- सबसे पहले कड़ाही में घी डाल कर तिल भून लें। भुने हुए तिलों को एक थाली में ठंडा होने को रख लें और बाद में मिक्सी में हल्का दरदरा रखते हुए पीस लें।
       खोये को कड़ाही में डाल कर हल्की  आंच पर भून लें। अब भुने हुए खोये में तिल डाल कर अच्छी तरह मिला लें। आंच से उतार कर ठंडा होने दीजिये।
     हल्का गर्म रहने पर उसमे चीनी मिला दीजिये और लड्डू  बना लीजिये।